सारण जिला तिहरे हत्याकांड से दहल उठा है. तीनों हत्याएं सोये अवस्था में ही धारदार हथियार से काटकर की गई है. हालांकि इस घटना की चश्मदीद गवाह एक महिला बच गई है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल उसका उपचार एकमा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. पूरा मामला सारण जिले के रसूलपुर थाना अंतर्गत धनाडीह गांव का है. जहां, पिता और उसकी दो पुत्री की धारदार हथियार से मार-मार कर हत्या कर दी गई है. जबकि नींद खुलने के बाद महिला किसी तरह अपनी जान बचाई है. हालांकि वह फिलहाल उपचाररत है.
मृतक की पहचान जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के धनाडीह गांव निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह के 50 वर्षीय पुत्र तारकेश्वर सिंह, उनकी 17 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी एवं 15 वर्षीय पुत्री आभा कुमारी के रूप में की गई है. इस घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
Also Read : Mukesh Sahni Father Murder Live: मुकेश सहनी के पिता की हत्या, घर में क्षत विक्षत मिली लाश
गंभीर स्थिति में महिला को एकमा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. वही पुलिस ने इस तिहरे हत्याकांड के चश्मदीद गवाह महिला के मौखिक बयान के आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार भी किया है, जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है. हालांकि सूत्रों की माने तो उनके द्वारा हत्या की बात स्वीकार भी कर ली गई है. फिलहाल जांच जारी है. हालांकि इस मामले में फिलहाल पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. वहीं तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है. जहां पंचनामा की प्रक्रिया की जा रही है.
Also Read : छपरा: चंद घंटों में हो गया तिहरे हत्याकांड का खुलासा, यह था घटना का कारण