Emerging Asia Cup Cricket : इंडिया ए ने पाकिस्तान ए को 8 विकेट से रौंदा. साई सुदर्शन ने लगाया शानदार शतक. हालांकि, पाकिस्तान ए की टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर और दहानी तथा विकेटकीपर हारिस जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल थे जबकि इंडिया ए की टीम में कोई भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल नहीं था और यह काफी युवा टीम थी. एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप में इंडिया ए ने पाकिस्तान ए द्वारा दिये गए 206 रन के लक्ष्य को महज 36.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया है. इंडिया ए की ओर से साई सुदर्शन ने नाबाद 104 रन जबकि निक जोस ने 52 रन बनाए.
एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप में इंडिया ए ने पाकिस्तान ए के 205 रन के जबाब में 32 ओवर में 2 विकेट पर 165 रन बना लिया है. इंडिया ए की ओर से साई सुदर्शन 78 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि निक जोस ने 52 रन बनाए. इंडिया ए को जीत के लिए 18 ओवर में 40 रन की जरूरत थी.
इससे पहले इंडिया ए के तेज गेंदबाज आरएस हेडगेवार की तूफानी गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान ए की टीम महज 205 रन के मामूली स्कोर पर सिमट गई. हेडगेवार ने 5 विकेट चटकाए. हेडगेवार इस साल आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. भारत की ओर से मानव सुधर ने भी 3 विकेट हासिल किए.