Chaitra Navratri 2023 : आज है नवमी पूजा, जानिए विधि, भोग, मंत्र और शुभ मुहूर्त

ज्योतिष/आध्यात्म/राशिफल ताज़ा खबर धर्म
SHARE

Chaitra Navratri 2023 : चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की जा रही है. मां सिद्धिदात्री की कृपा भक्तों पर बनी रहती है और सच्चे मन से प्रार्थना करने से सारी मनोकामना पूर्ण होती है. आज के दिन पूरे विधि-विधान से मां का आह्वान करना चाहिए. मंत्र जाप से मां सिद्धिदात्री प्रसन्न होती हैं.

यह है शुभ मुहूर्त

ऐसे तो मां की पूजा करना हमेशा से लाभकारी माना जाता है . लेकिन अगर शुभ मुहूर्त में पूजा की जाए तो इसका लाभ दोगुना हो जाता है. चैत्र नवमी की तिथि की बात करें तो 29 मार्च को राल 9 बजे से यह शुरू हो जाएगी और 30 मार्च को रात साढ़े 11 बजे तक रहेगी. महानवमी का त्योहार 30 मार्च को होगा. मां सिद्धिदात्री के साथ ही भगवान श्री राम की पूजा की जाती है. इसका शुभ मुहूर्त सुबह 5:25 बजे से 6:54 बजे तक है. इसके बाद सुबह में ही आठ बजे से दोपहर के 12 बजे तक का मुहूर्त भी शुभ है. दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे का समय भी उत्तम है.

ऐसे करें नवमी की पूजा

नवमी के दिन प्रात: जल्दी उठकर स्नान कर लेना चाहिए. साफ सुथरे कपड़े धारण करना चाहिए. मां की प्रतिमा को गंगा जल से स्नान कराना चाहिए. इसके बाद नौ तरह के पुष्प अर्पित करने चाहिए. मां को कुमकुम, रोली,चंदन,फल, चना, खीर, नारियाल काफी प्रिय होता है. ऐसी मान्यता है कि इन चीजों से मां प्रसन्न हो