छपरा: खेलते खेलते बच्ची ने पकड़ लिया करंट प्रवाहित तार, हो गई मौत

जिलानामा ताज़ा खबर बिहार
SHARE

छपरा। सारण जिला के तरैया थाना क्षेत्र के बलुआ मर्दन गांव में विद्युत स्पर्शाघात से रविवार को एक बच्ची की मौत हो गई। मृतक बच्ची उक्त गांव के दीपक सिंह की चार वर्षीय पुत्री अनन्या कुमारी बताई गई है। ग्रामीणों ने बताया कि बच्ची खेल रही थी, इस दौरान उसने वहां लगे बिजली के बोर्ड में करंट प्रवाहित तार को पकड़ लिया जिससे वह विद्युत करंट की चपेट में आकर बेहोश हो गई।

जिसे परिजनों ने आनन -फानन में रेफरल अस्पताल तरैया पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बच्ची की मां सुमित्रा देवी सहित अन्य परिजनों के चीख पुकार से पूरी बस्ती गमगीन हो गई है। सभी का रो कर बुरा हाल है। घटना को देख सभी पड़ोसियों की आंखे नम हो जा रही है।

शराब कांड का आरोपी गिरफ्तार

तरैया थाना क्षेत्र के फेनहरा गद्दी गांव में पुलिस ने छापेमारी कर शराब कांड के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी उक्त गांव निवासी सोनालाल प्रसाद है।इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया की आरोपी तरैया थाना के शराब कांड संख्या 437/22 में आरोपित था।जिसके आलोक में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया है।

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.)