Chapra Crime : सारण जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पत्नी ने पति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है. मामला जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. मृतक भेल्दी थाना क्षेत्र के बेदवलिया गांव निवासी ईशा अंसारी का 45 वर्षीय पुत्र आलमगीर अंसारी बताया गया है. मृतक की हत्या का आरोप उसकी पहली पत्नी सलमा खातुन पर लगा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
युवक ने की थी दो शादियां
घटना के संबंध में बताया जाता है कि आलमगीर अंसारी के द्वारा दो शादी की गई थी. पहली पत्नी सलमा खातून है जिससे दो बच्चे हैं. जबकि दूसरी पत्नी के रूप में उसके द्वारा अमीना खातून से शादी किया गया. दोनों पत्नी एक ही घर में रहती थी.
आज पहली पत्नी से हो गया विवाद
आज किसी बात को लेकर पहली पत्नी से उसका झगड़ा हुआ. वाद विवाद के दौरान पहली पत्नी काफी आक्रोशित हो गई. आरोप है कि उसने घर में रखे खंजर को निकाला और पति के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. ख़ंजर के वार से आलमगीर जख्मी हो गया. आनन-फानन में जख्मी हालत में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया.
लेकिन पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद उसकी पत्नी घर छोड़कर फरार हो चुकी है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वही परिवार वालों में रोना पीटना लगा हुआ है.