गोरखपुर, 14 मार्च, 2022: होली में घर आनेवालों के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 08181 टाटा नगर-छपरा होली विषेष गाड़ी का संचलन 17 मार्च, 2022 दिन वृहस्पतिवार को टाटा नगर से तथा 08182 छपरा-टाटा नगर होली विषेष गाड़ी का संचलन 20 मार्च, 2022 दिन रविवार को छपरा से 01 फेरे के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
वहीं 08181 टाटा नगर-छपरा होली विषेष गाड़ी 17 मार्च, 2022 को टाटा नगर से 12.15 बजे प्रस्थान कर पुरूलिया से 14.00 बजे, जयचण्डी पहाड़ से 14.50 बजे, आसनसोल से 16.15 बजे, चितरंजन से 16.40 बजे, मधुपुर से 17.21 बजे, जसीडीह से 17.48 बजे, झाझा से 19.30 बजे, किऊल से 20.12 बजे, बरौनी से 21.40 बजे, समस्तीपुर से 22.45 बजे, मुजफ्फरपुर से 23.45 बजे तथा दूसरे दिन हाजीपुर से 00.20 बजे छूटकर छपरा 02.05 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 08182 छपरा-टाटा नगर होली विषेष गाड़ी 20 मार्च, 2022 को छपरा से 00.50 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 02.10 बजे, मुजफ्फरपुर से 03.05 बजे, समस्तीपुर से 04.05 बजे, बरौनी से 06.05 बजे, किऊल से 07.46 बजे, झाझा से 08.45 बजे, जसीडीह से 09.19 बजे, मधुपुर से 09.46 बजे, चितरंजन से 10.26 बजे, आसनसोल से 12.30 बजे, जयचण्डी पहाड़ से 13.25 बजे तथा पुरूलिया से 14.10 बजे छूटकर टाटा नगर 16.00 बजे पहुॅचेगी।
इस विषेष गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी/साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 04 तथा एस.एल.आर./डी के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।