अगले दो-तीन दिन तक सारण में जारी रह सकती है बिजली कटौती, यह है कारण

जिलानामा ताज़ा खबर
SHARE

छपरा 17 जून : नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, पटना का जिला ईकाई विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, छपरा (पूर्वी) / (पश्चिमी) के अंतर्गत माँग के अनुरूप बिजली नहीं मिलने के कारण ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर विद्युत की आपूर्ति में कटौती की जा रही है।

विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत, पूर्वी एवं पश्चिम के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जिला अंतर्गत कुल पांच ग्रिड से मॉग एवं आपूर्ति के अनुसार एकमा ग्रिड से मांग-32 एम.ड्ब्लू है जबकि आपूर्ति-18 एम.ड्ब्लू है। तेलपा ग्रिड से मांग-58 एम.ड्ब्लू है, आपूर्ति-40 एम.ड्ब्लू है।

रसुलपुर ग्रिड से मांग-52 एम.ड्ब्लू है, आपूर्ति-35 एम.ड्ब्लू है। मढ़ौरा ग्रिड से मांग-38 एम.ड्ब्लू है, आपूर्ति-20 एम.ड्ब्लू है,
शीतलपुर ग्रिड से मांग-41 एम.ड्ब्लू है, आपूर्ति-38 एम.ड्ब्लू है। इस तरह आपूर्ति से अधिक मांग होने के कारण इस तरह कि स्थिति बनी है। यह स्थिति अगले दो-तीन दिनों तक बने रहने की संभावना है।