छपरा कचहरी से आनंद विहार के बीच इस दिन चलेगी विशेष ट्रेन

ताज़ा खबर राज्य
SHARE

वाराणसी, 17 जून, 2023: रेलवे प्रशासन द्वारा दिल्ली की तरफ जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 05101 छपरा कचहरी-आनन्द विहार टर्मिनस आरक्षित विशेष गाड़ी का संचलन 18 जून,2023 रविवार को छपरा कचहरी से तथा 05102 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा कचहरी विशेष गाड़ी का संचलन 19 जून 2023 सोमवार को एक फेरे के लिये किया जायेगा। इस गाड़ी में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या – 05101 छपरा कचहरी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 18 एवं 25 जून,2023 को छपरा कचहरी से 08.00 बजे प्रस्थान कर मढ़ौरा से 08.30 बजे, मशरख से 08.52, दिघवा दुबौली से 09.25 बजे, सिधवलिया से 09.42 बजे, थावे से 11.10 बजे, तमकुही रोड से 11.44 बजे, पड़रौना से 12.20 बजे, कप्तानगंज से 13.07 बजे, गोरखपुर से 14.40 बजे, खलीलाबाद से 15.20 बजे, बस्ती से 15.50 बजे, गोण्डा से 17.15 बजे, बुढ़वल से 18.20 बजे, सीतापुर जं0 से 20.20 बजे पहुंचेगी।

दूसरे दिन बरेली से 00.02 बजे, मुरादाबाद से 01.48 बजे तथा गाजियाबाद से 04.25 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 05.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05102 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा कचहरी विशेष गाड़ी 19 एवं 26 जून,2023 को आनन्द विहार टर्मिनस से 07.00 बजे प्रस्थान करे गाजियाबाद से 07.32 बजे, मुरादाबाद से 10.48 बजे, बरेली से 12.30 बजे, सीतापुर जं0 16.15 बजे, बुढ़वल से 18.20 बजे, गोण्डा से 19.30 बजे, बस्ती से 20.45 बजे, खलीलाबाद से 21.12 बजे, गोरखपुर से 22.30 बजे, कप्तानगंज से 23.28 बजे पहुंचेगी।

दूसरे दिन पड़रौना से 00.14 बजे, तमकुही रोड से 00.52 बजे, थावे से 01.55 बजे, सिधवलिया से 02.55 बजे, दिघवा दुबौली से 03.12 बजे, मशरख से 03.45 बजे तथा मढ़ौरा 04.07 बजे छूटकर छपरा कचहरी 04.40 बजे पहुंचेगी ।

इस गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.आर.डी. का 01 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे । इस गाड़ी में द्वितीय श्रेणी के दो कोच आगे एवं दो कोच पीछे अनारक्षित रहेंगे शेष 16 कोच आरक्षित किये जायेंगे ।