JP University : जेपीविवि में कल समारोहपूर्वक मनाई जाएगी लोकनायक की जयंती

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

JP University : (छपरा)। छपरा स्थित जेपी यूनिवर्सिटी (JP University) में कल लोकनायक जयप्रकाश नारायण (Lok nayak Jaiprakash Narayan) की जयंती समारोह पूर्वक मनाई जाएगी। इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय (Mangal Pandey) समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। वहीं, उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार, सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ( Ravishankar Prasad), सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल विशिष्ट अतिथि होंगे। कुलपति प्रो. फारुख अली समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

आज कुलपति व कुलसचिव डॉ रविप्रकाश बबलू ने की जा रही तैयारियों को अपनी देखरेख में अंतिम रूप दिया। कुलसचिव डॉ बबलू ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलदेवता (Kuldevata) की जयंती काफी धूमधाम से मनाई जाएगी। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

बता दें कि इस मौके पर भव्य पंडाल आदि का निर्माण भी किया गया है। साथ ही विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रा कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों (Cultural programme) का भी प्रदर्शन करेंगे।

बता दें कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण का जन्म सिताब दियारा में 11 अक्टूबर, 1902 को हुआ था। जबकि 8 अक्टूबर, 1979 को उनका निधन हुआ था। उन्हें जेपी के नाम से जाना जाता है। जेपी भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता थे। उन्हें 1970 में इंदिरा गांधी के विरुद्ध विपक्ष का नेतृत्व करने के लिए जाना जाता है। इन्दिरा गांधी को पदच्युत करने के लिये उन्होने ‘सम्पूर्ण क्रांति’ नामक आन्दोलन चलाया।

वे एक ऐसे समाज-सेवक थे, जिन्हें ‘लोकनायक’ के नाम से भी जाना जाता है। साल 1998 में उन्हें मरणोपरान्त भारत रत्न से सम्मनित किया गया। इसके अतिरिक्त उन्हें समाजसेवा के लिए १९६५ में मैगससे पुरस्कार प्रदान किया गया था। पटना के हवाई अड्डे का नाम उनके नाम पर रखा गया है। दिल्ली सरकार का सबसे बड़ा अस्पताल ‘लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल’ भी उनके नाम पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *