पूर्वोत्तर रेलवे मंडल में अभियान चलाकर लगाई गई वैक्सीन, रेलकर्मियों व यात्रियों को किया जा रहा जागरूक भी

उत्तरप्रदेश कोविड-19 ताज़ा खबर
SHARE

वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी के मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार के निर्देशन में वाराणसी मण्डल पर कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु कई कदम उठाये गए हैं।       
इस क्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा०आर.आर.सिंह के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे मंडल चिकित्सालय, लहरतारा  वाराणसी तथा विभिन्न हेल्थ यूनिटों पर कोविड वैक्सीन के टीकाकरण का कार्य, रेलवे मेडिकल टीम एवं राज्य सरकार द्वारा गठित चिकित्सीय टीम द्वारा अभियान चलाकर किया जा रहा है।

इसी क्रम में जिला प्रशासन के सहयोग से आज
मंगलवार 15 जून को कुल 225 डोज कोविड वैक्सीन लगाई गई, जिसमें 160 डोज मंडल चिकित्सालय,वाराणसी में 47 कर्मचारियों , 59 उनके परिजनों  समेत 54 नान रेलवे लोगो को, जबकि 65 डोज वैक्सीन फ्रन्टलाइन कर्मचारियों को कार्य स्थल पर छपरा एवं मऊ हेल्थ यूनिट के माध्यम से  रेल संचलन एवं अनुरक्षण कार्यों से जुड़े कर्मचारियों को उनके कार्य स्थल पर जाकर कोविड वैक्सीनेशन किया गया। 

इस दौरान कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को कोरोनॉ नियमों (मास्क को सही प्रकार पहनने,हाथों को सही प्रकार से बारबार धुलने,दो गज की सुरक्षित दूरी मेन्टेन करने) का कड़ाई से पालन  हेतु जागरूक भी किया गया ।
इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के विभिन्न रेलखण्डों, स्टेशन परिसरों , स्टेशनों एवं गाड़ियों  प्रतिदिन डीप क्लीनिंग ,सेनेटाइजेशन एवं साफ-सफाई की जा रही है। 

इसके अतिरिक्त मंडल के प्रामुख स्टेशनों पर रेल यात्रियों के लिए स्टेशन परिसर में यात्रियों एवं कर्मचारियों की जागरूकता हेतु कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं टीकाकरण हेतु जगह-जगह जागरूकता सम्बन्धी संदेश पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किये जा रहे है।  स्टेशनों एवं रेल परिसरों में सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु  निशान बनाए गए है।

साथ ही स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में कोरोनॉ प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जा रहा  है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *