पटना। नई गाइडलाइन के साथ बिहार में आज यानि 16 जून से अनलॉक-2 की शुरुआत हो गई है, जो फिलहाल 22 जून तक जारी रहेगी। कोरोना के कम हो रहे प्रकोप को देखते हुए आज से नाइट कर्फ्यू का समय कम कर दिया गया है, वहीं दुकानों तथा सरकारी और निजी कार्यालयों के खुलने का समय 1 घण्टा बढा दिया गया है। आज से नाइट कर्फ्यू रात 7 की जगह 8 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। जबकी दुकानें शाम 5 की बजाए 6 बजे तक खुली रहेंगी।
सीएम नीतीश कुमार ने 15 जून को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद इसकी घोषणा की। आज से सरकारी और निजी दफ्तरों के काम करने का समय भी पहले के मुकाबले एक घंटा बढ़ाया गया है। अब 50 फीसदी उपस्थिति के साथ सरकारी और निजी कार्यालय शाम 5 बजे तक खुल सकेंगे। पहले इन्हें शाम 4 बजे तक ही खोलने की अनुमति थी।
वहीं अनलॉक 2 में आज से आवश्यक सामान की दुकानें प्रतिदिन सुबह छह से शाम छह बजे तक खुलेंगी। राशन, फल, सब्जी, मांस-मछली, दूध, पीडीएस आदि खाद्य सामग्रियों और कृषि संबंधित दुकानें रोज खुलेंगी। अन्य दुकानें एक दिन बीच कर सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी। कौन सी दुकान किस दिन खुलेगी, यह जिलों के डीएम तय करेंगे।