गोपालगंजः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav in Gopalganj) अपने पैतृक गांव फुलवरिया जाने के लिए सोमवार को गोपालगंज पहुंच चुके हैं. यहां स्थित सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करने के बाद मंगलवार सुबह करीब 8:00 बजे लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) थावे दुर्गा मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे.
इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी रहेंगी. पूजा अर्चना के बाद दंपति सुबह 8:30 बजे अपने पैतृक गांव फुलवरिया के लिए रवाना हो जाएंगे. राजद नेताओं का कहना है कि लगभग 7 वर्षों बाद उनका गोपालगंज की धरती पर आगमन हो रहा है.
गौरतलब है कि लालू यादव और राबड़ी देवी पटना से विशेष रथ पर बैठकर पटना से गोपालगंज पहुंचे थे. आरजेडी सुप्रीमो के गोपालगंज आगमन के दौरान गाड़ियों का लंबा काफिला साथ चल रहा था. ये बस सभी तरह की सुविधाएं से लैस है. हालांकि गोपालगंज में वो एक कार में सवार होकर पहुंचे थे.