Railway News : छठ को लेकर रेलवे की तैयारी,चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE

Railway News : रेलवे प्रषासन द्वारा आगामी पूजा त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ का ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा के लिये ट्रेन संख्या 07051/07052 सिकन्दराबाद-बलिया-सिकन्दराजा पूजा विषेष गाड़ी का संचलन सिकन्दराबाद से 07 नवम्बर, 2021 को तथा बलिया से 10 नवम्बर, 2021 को किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

ट्रेन संख्या 07051 सिकन्दराबाद-बलिया पूजा विषेष गाड़ी 07 नवम्बर, 2021 को सिकन्दराबाद से 23.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन काजीपेट से 01.35 बजे, मंचिर्याल से 03.10 बजे, सिरपुर कागजनगर से 03.51 बजे, बल्हारषाह से 05.35 बजे, गोंडिया से 09.50 बजे, दुर्ग से 12.00 बजे, रायपुर से 12.40 बजे, बिलासपुर से 14.45 बजे, झरसूगुडा से 18.07 बजे, राउरकेरा से 19.40 बजे, हटिया से 22.35 बजे, रांची से 23.00 बजे प्रस्थान करेगी।

यह ट्रेन तीसरे दिन मुरी से 00.20 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 01.50 बजे, धनबाद से 03.50 बजे, चितरंजन से 05.11 बजे, मधुपुर से 06.11 बजे, जसीडीह से 06.49 बजे, झाझा से 08.20 बजे, पटना से 11.55 बजे तथा छपरा से 15.25 बजे छूटकर बलिया 17.40 बजे पहुंचेगी।

वहीं, वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 07052 बलिया-सिकन्दराबाद पूजा विषेष गाड़ी 10 नवम्बर,2021 को बलिया से 02.10 बजे प्रस्थान कर छपरा से 04.10 बजे, पटना से 07.10 बजे, झाझा से 12.35 बजे, जसीडीह से 13.10 बजे, मधुपुर से 13.35 बजे, चितरंजन से 14.30 बजे, धनबाद से 16.20 बजे, राउरकेरा स्टील सिटी से 18.30 बजे, मुरी से 19.35 बजे, रांची से 21.10 बजे, हटिया से 21.25 बजे पहुंचेगी।

दूसरे दिन राउरकेला से 00.10 बजे, झरसूगुडा से 01.50 बजे, बिलासपुर से 05.05 बजे, रायपुर से 06.40 बजे, दुर्ग से 07.35 बजे, गोंडिया से 09.35 बजे, बल्हारषाह से 12.55 बजे, सिरपुर कागजनगर से 13.45 बजे, मंचिर्याल से 14.36 बजे तथा काजीपेट से 16.12 बजे छूटकर सिकन्दराबाद 19.10 बजे पहुंचेगी ।

रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी सीपी चौहान ने बताया कि इस गाड़ी में एसएलआर के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जाएंगे।

उधर, रेलवे प्रषासन द्वारा 01235/01236 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विषेष गाड़ी की रेक संरचना में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। फलस्वरूप परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार 01235 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विषेष गाड़ी में लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 09, 16 एवं 23 नवम्बर,2021 को तथा 01236 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विषेष गाड़ी में गोरखपुर से 11, 18 एवं 25 नवम्बर,2021 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12, पेण्ट्रीकार का 01 तथा जनरेटर सह लगेजयान के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *