WTC Final : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार के बाद भारतीय टीम को एक और झटका लगा है। आईसीसी ने टीम इंडिया की पूरी मैच फीस काट ली है। यानी पांच दिन तक मैदान में पसीना बहाने वाले भारतीय खिलाड़ियों को मैच फीस के रूप में एक रुपया भी नहीं मिलेगा।
हालांकि, कुछ ऐसा ही झटका सभी आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनने के बाद जश्न मना रही ऑस्ट्रेलिया को भी लगा है। आईसीसी ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की मैच फीस का 80 फीसदी हिस्सा भी काट लिया है। यह सजा दोनों टीमों को धीमी ओवर गति के कारण आईसीसी द्वारा दी गई है।
चूंकि फाइनल मैच के दौरान दोनों टीमों ने अधिकतर ओवर अपने तेज गेंदबाजों से कराए थे। इसी वजह से इस मैच में किसी भी दिन पूरे 90 ओवर का खेल नहीं हो पाया। मैच के बाद आईसीसी ने दोनों टीमों के खिलाफ एक्शन लिया है। इसके तहत भारतीय खिलाड़ियों पर मैच फीस का 100 फीसदी और ऑस्ट्रेलिया पर 80 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
आईसीसी के अनुसार भारतीय टीम तय समय के अनुसार पांच ओवर पीछे थी, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम चार ओवर पीछे थी।