पटना। बिहार में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य के पथ निर्माण विभाग में बम्पर बहाली होने जा रही है। खास बात यह है कि यह बहाली संविदा या ठेके पर नहीं, बल्कि नियमित बहाली होगी। कुल 5300 से ज्यादा पदों पर बहाली होगी। इसके लिए पद सृजन किया जाएगा क्योंकि विभाग में सृजित पदों की संख्या फिलहाल कम है। लोवर डिवीजन क्लर्क, जूनियर इंजीनियर, सर्वेयर, आदेशपाल आदि के पदों पर यह बहाली आयोग के माध्यम से होगी।
Also Read-बिहार:शुरू हुईं पंचायत चुनावों की तैयारियां,इलेक्शन कमीशन ने जारी किए कई निर्देश
जानकारी के अनुसार, इस नियमित बहाली पर सरकार को सालाना लगभग 300 करोड़ से अधिक का खर्च आएगा। विभागीय अफसरों के अनुसार विभाग के अधीन 1070 सेक्शन हैं। हर सेक्शन में एक जूनियर इंजीनियर, एक सर्वेयर जो आईटीआई उतीर्ण होंगे, एक वर्क सरकार, लोअर डिविजन क्लर्क व एक कार्यालय अनुसेवक की बहाली होगी।
इस हिसाब से बिहार में 5350 कर्मियों की जरूरत होगी। इन पदों पर मात्र 1070 पद ही सृजित हैं। इसे देखते हुए विभाग ने 4280 पद सृजित करने का निर्णय लिया है।