Cricket News : भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में पदार्पण कर लिया है. रविवार को उन्होंने केंट काउंटी की ओर से डेब्यू किया. अर्शदीप को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली थी. डेब्यू मैच के पहले दिन अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी की.
अपने डेब्यू मैच के पहले दिन गेंदबाजी करते हुए उन्होंने अपने पहले तीन ओवर लगातार मेडन फेंके. अर्शदीप सिंह केंट की तरफ से कुल 5 मुकाबले खेलने वाले हैं. इसी कड़ी में इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में अपने करियर का पहला मुकाबला अर्शदीप सिंह ने रविवार को खेला.
अर्शदीप सिंह भारतीय टीम के तरफ से टी-20 और वनडे के इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. हालांकि, अब तक उनको भारतीय टीम में टेस्ट के इंटरनेशनल मुकाबले खेलने के लिए मौका नहीं मिला है.
उनके घरेलु क्रिकेट करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अपने करियर में फर्स्ट क्लास के कुल 7 मुकाबले खेले हैं जिसके 12 इनिंग में उन्होंने 2.92 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 25 विकेट हासिल किए हैं.