महाबैठक में फारूक अब्दुल्ला और महूबबा मुफ्ती भी पटना आएंगे, मंच पर मौजूद रहेंगे पांच CM

ताज़ा खबर बिहार राजनीति
SHARE

Bihar Politics : विपक्षी एकजुटता को लेकर 23 जून को पटना में होने वाली महाबैठक में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती भी शामिल होंगी। बैठक में कुल 18 दलों के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी रहेगी। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने रविवार को इस आशय की जानकारी दी।

महाबैठक का महत्व इस मायने में भी विशेष है कि पूर्व में राज्यों की कमान संभाल चुके नेताओं की भी मौजूदगी रहेगी। नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला कई बार जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इसी तरह पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती भी जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। 

इसी तरह सपा नेता अखिलेश यादव भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वह भी महाबैठक में आ रहे हैं।

शरद पवार भी महाराष्ट्र की राजनीति में महत्वपूर्ण दखल रखते हैं। केंद्र में मंत्री रहने के साथ-साथ वह महाराष्ट्र में भी मुख्यमंत्री रह चुके हैं। 

उद्धव ठाकरे भी पूर्व में महाराष्ट्र की कमान संभाल चुके हैं। इनकी उपस्थिति भी बैठक में रहेगी।

पांच मौजूदा सीएम रहेंगे उपस्थित

महाबैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पांच राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन व झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बैठक में मौजूद रहेंगे।