छपरा। सारण जिले के जनता बाजार थाना की पुलिस ने किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की नीयत से योजना बनाते पांच अपराधियों को धर दबोचा. पुलिस के मुताबिक ये अपराधी स्थानीय थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव स्थित पांचमंदिर के निकट नहर के बांध पर संदिग्ध हालत में योजना बनाते हुए पकड़े गये.
पुलिस ने ज़ब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से एक देशी पिस्तौल, एक देशी कट्टा, छः जिन्दा कारतूस, चार मोबाइल तथा दो मोटरसाईकिल बरामद हुए.
थानाध्यक्ष प्रीति राज के अनुसार पकड़े गये अपराधियों में जनता बाजार थाना क्षेत्र के सेंदुआर गांव निवासी बाबूल सिँह उर्फ रिशांत सिँह, निहाल कुमार एवं प्रियांशु कुमार, दंदासपुर गांव निवासी आर्यन कुमार तथा सिवान् जिला के महाराजगंज थाना क्षेत्र के सरेयां गांव निवासी कुंदन कुमार उर्फ सेतुः पांडेय शामिल हैँ. प्रियांशु कुमार को छोड़कर शेष चारों अपराधियों पर पूर्व में भी जनता बाजार थाना में अपराधिक मामले दर्ज है.