छपरा के एकमा में देर रात हुई खूनी वारदात, तीन सगे भाइयों की चाकू से गोद कर हत्या

जुर्म ताज़ा खबर बिहार
SHARE

Chapra Crime News : सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के पचुआ पंचायत स्थित गंगवा गांव में शनिवार की देर रात्रि हुई चाकूबाजी की घटना में तीन सगे भाइयों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है वहीं पूरे गांव में सनसनी है. मृतकों में एकमा थाना क्षेत्र के गंगवा गांव निवासी हीरा महतो के तीन पुत्र 60 वर्षीय राजेश्वर महतो, 55 वर्षीय स्वामी नाथ महतो एवं 58 वर्षीय दिनेश महतो शामिल हैं.

बताया जाता है कि इस घटना में कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं, जिनका उपचार चल रहा है. घायलों में दूसरे पक्ष से लालू महतो की पत्नी लालती देवी एवं अन्य शामिल बताए जाते हैं. मृतकों के परिजनों के मुताबिक शनिवार की देर रात्रि करीब 1:00 बजे लालू महतो और उसके पुत्र चाकू लेकर स्वामीनाथ महतो के पुत्र को घर से खींच कर मारने पीटने के बाद चाकू घोंपने लगे. चीख-पुकार सुनकर सभी लोग जग गए और बीच बचाव के लिए उनके अन्य भाई राजेश्वर महतो, स्वामीनाथ महतो एवं दिनेश महतो घर से बाहर निकले.

मृतकों के परिजनों के अनुसार लालू महतो के लड़कों पर खू’न सवार था और उन लोगों ने ताबड़तोड़ चाकू से सभी लोगों को गोदना शुरू कर दिया. जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. जब तक वह लोग कुछ समझ पाते तब तक घटना घट चुकी थी. चाकू लगने से गंभीर स्वामीनाथ महतो एवं दिनेश महतो की मौत एकमा स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान हो गई. जबकि गंभीर स्थिति में राजेश्वर महतो को छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

सदर अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर मेराज आलम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उधर घटना की सूचना मिलने के बाद एकमा थाना अध्यक्ष दल बल के साथ रात्रि में ही वहां पहुंचे और छानबीन प्रारंभ की. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया और शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया चल रही थी. सदर अस्पताल में मृत राजेश्वर महतो की पत्नी ने बताया कि लालू महतो के द्वारा अपने बेटे संग मिलकर तीन भाइयों की हत्या की गई है.