आशुतोष शाही हत्याकांड का मुख्य आरोपी कुख्यात मंटू शर्मा साथी संग तमिलनाडु से गिरफ्तार, ट्रांजिट रिमांड पर लाया जाएगा बिहार

जुर्म ताज़ा खबर बिहार
SHARE

पटना। मुजफ्फरपुर के कुख्यात अपराधकर्मी एवं आशुतोष शाही हत्या कांड के मुख्य अभियुक्त प्रदुमण शर्मा उर्फ मन्टु शर्मा एवं गोविन्द कुमार शर्मा को तमिलनाडु राज्य के रामेश्वरम् से गिरफ्तार किया गया। बिहार एसटीएफ के द्वारा इन दोनों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि कांड के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अन्य राज्यों में भी एसटीएफ के द्वारा छापामारी की जा रही है। कुख्यात मंटू शर्मा सारण के परसा थाना अंतर्गत बहलोलपुर का मूल निवासी है। वहीं, गोविंद कुमार शर्मा मुजफ्फरपुर के मनियारी का रहने वाला है। उसके विरुद्ध भी मजफ्फरपुर जिले में हत्या और रंगदारी के पांच मामले दर्ज हैं।

Also Read – मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, कुल 5 लोगों को मारी गोली

बताया जाता है कि कुख्यात अपराधकर्मी प्रदुमण शर्मा उर्फ मन्टु शर्मा के विरूद्ध मुजफ्फरपुर एवं पटना जिला के विभिन्न थानों में हत्या एवं रंगदारी के पूर्व से 15 (पंद्रह) कांड दर्ज हैं। वहीं, गोविन्द कुमार शर्मा के विरूद्ध मुजफ्फरपुर के विभिन्न थानों में हत्या एवं रंगदारी का पूर्व से 05 (पाँच) कांड दर्ज हैं। उक्त दोनों अपराधकर्मी को ट्रांजिट रिमांड पर बिहार लाया जा रहा है।

अब CID करेगी मुजफ्फरपुर के चर्चित आशुतोष शाही हत्याकांड की जांच, जानिए अबतक कितने हुए अरेस्ट

यह है पूरा मामला :

बिहार के मुजफ्फरपुर के चर्चित जमीन कारोबारी आशुतोष शाही की बीते माह 21 जुलाई को उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वे नगर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी हाई स्कूल चंद वारा के पास अपने वकील के घर पर थे। उसी वक्त घर पर आकर बदमाशों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। बेखौफ बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए पांच लोगों को गोलियां मारी। जिसमें मुजफ्फरपुर के प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उनके बॉडीगार्ड की मौत हो गई। हमले में दोनों बॉडीगार्ड को भी गोली लगी थी। कुल पांच लोगों को गोली मारी गई थी। चार लोगों ने घटना को अंजाम दिया था। आशुतोष शाही जमीन के कारोबार से जुड़े थे।

CID को सौंपी थी आशुतोष शाही हत्याकांड की जांच

जमीन कारोबारी आशुतोष शाही व दो बॉडीगार्डों की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी से दो दिन पहले सोमवार 31 जुलाई को प्रकरण की जांच सीआइडी को दी गई थी।

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं.)