पटना। भाजपा, जनता पार्टी समेत कई अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया है। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस के विचारधारा और शीर्ष नेतृत्व सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के प्रति आस्था प्रकट करते हुए सभी ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास और प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा की उपस्थिति में अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि सुभाष राय उर्फ झरीमन राय व नरेंद्र कुशवाहा जैसे जुझारू नेताओं के आने से पार्टी मज़बूत होगी।
सदस्यता लेने के बाद जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को मजबूत करने के लिए वे पूरी तन्मयता के साथ काम करेंगे।
वहीं सदस्यता लेने वाले भाजपा सहकारिता मंच के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुभाष राय उर्फ झरीमन राय छपरा के एक जुझारू नेता हैं जो जनहित के मुद्दों को लेकर हमेशा संघर्ष करते रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा में आंतरिक लोकतंत्र समाप्त हो चुका है। कमरतोड़ महंगाई से आजिज आकर उन्होंने जनहित में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
उन्होंने कहा कि वे जनहित के मुद्दों को लेकर सदा ही संघर्ष करते रहे हैं और कांग्रेस पार्टी भी जनहित के मुद्दों को उठाती है। वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ जनता और पार्टी की सेवा करेंगे।
जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कुशवाहा समाजवादी विचारधारा के नेता हैं जिन्होंने जेपी आंदोलन में 23 महीने जेल की यात्रा की। पेशे से अधिवक्ता विक्रमगंज रोहतास निवासी नरेंद्र सिंह कुशवाहा छात्र आंदोलन के अग्रणी नेताओं में शुमार रहें हैं।
Also Read- बिहार: दिघवारा अस्पताल और प्रखण्ड कार्यालय के चारों तरफ़ फैला बाढ़ का पानी
बिहार कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि उनके अलावे औरंगाबाद के डॉ संजीव कुमार, श्रीभगवान राय, तारकेश्वर राय, लालझरी राम, सुदेश्वर राय, सुग्रीव साह, बच्चा राय, शैलेश कुमार, सुनील राय, छोटू राय, मृत्युंजय गिरी, लाल बहादुर यादव, अमित यादव, सुनील शर्मा, मो. अजीज अली, लालधारी राय, सत्येन्द्र राय, भोला राय सहित सैकडों लोगों ने भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।