सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से 5 कैंसर पीड़ित मरीजों को इलाज के लिए मिली राशि

जिलानामा ताज़ा खबर बिहार
SHARE

छपरा। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से फिर जिले के गंभीर रोगों से पीड़ित 5 रोगियों को इलाज के लिए सहायता राशि मिली है। छपरा सदर प्रखंड के फकुली ग्राम निवासी शांति देवी, पति- जगबंधु सिंह को महावीर कैंसर अस्पताल में कैंसर के इलाज के लिए सांसद रूडी के प्रयास से मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से 60,000 रुपए इलाज के लिए स्वीकृति हुए।

इस स्वीकृति पत्र को आज बीजेपी छपरा सदर पश्चिम मंडल अध्यक्ष विश्वास गौतम,फकुली शक्तिकेंद्र प्रमुख आदित्य सिंह, मंडल उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश सिंह, बिहार प्रदेश युवा मोर्चा सदस्य संजीव कुमार सिंह उर्फ रिंकू जी तथा अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष भरत मांझी जी के द्वारा उनके परिजन को दिया गया। इलाज के लिए स्वीकृत राशि पत्र पाकर परिवार के लोग बहुत खुश हुए तथा सांसद रूडी जी और भाजपा छपरा सदर पश्चिमी मंडल के पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया।

उधर छपरा शहर के गुदरी राय चौक, भगवान बाजार निवासी कैंसर पीड़ित राजकुमार महतो, पिता सुदर्शन महतो, जिनका इलाज महावीर कैंसर संस्थान फुलवारीशरीफ पटना में चल रहा है, उनको मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से मिली 80000 रुपये की सहायता राशि के स्वीकृति पत्र को बीजेपी नगर टीम के उपाध्यक्ष राम जी चौहान, अनूप यादव,अनिल यादव, महामंत्री गौतम बंसल, अजय साह, नगर किसान मोर्चा उपाध्यक्ष कमलेश पांडे आदि द्वारा प्रदान किया गया। इस नेक कार्य के लिए पीड़ित परिवार और वहां उपस्थित लोगों ने सांसद को धन्यवाद दिया।

वहीं सांसद श्री रूडी के प्रयास से छपरा शहर के थाना रोड भगवान बाजार निवासी कैंसर पीड़ित बबीता कुमारी, पति कुंदन कुमार, जिनका इलाज होमी भाभा कैंसर अस्पताल घंटी मिल रोड लहरतारा लोको कॉलोनी शिवपुरवा वाराणसी में चल रहा है, उनको मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से मिला 200000 रुपये की सहायता राशि स्वीकृत हुई।

इलाज के लिए स्वीकृत इस राशि को बीजेपी के नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह की नगर टीम के उपाध्यक्ष राम जी चौहान ,अनूप यादव ,अनिल यादव ,महामंत्री गौतम बंसल, अजय साह, नगर किसान मोर्चा उपाध्यक्ष कमलेश पांडे आदि द्वारा प्रदान किया गया। इस कार्य के लिए पीड़ित परिवार और वहां उपस्थित लोगों ने सांसद के प्रति आभार प्रकट किया। इसके पहले भी उनको 120000 रुपये की सहायता राशि सांसद के प्रयास से प्राप्त हो चुका है।

उधर सांसद रूडी के प्रयास से भेल्दी के शोभेपुर निवासी कैंसर पीड़ित बबिता देवी, पति-शिवध्यान शर्मा को इलाज के लिए 80 हजार की राशि स्वीकृत हुई। इसका स्वीकृति पत्र स्थानीय मुखिया पप्पू सिंह द्वारा सौंपा गया। जबकि दरियापुर के फतेपुर चैन निवासी कैंसर पीड़ित निर्मला देवी, पति- नरेंद्र राय के इलाज के लिए सांसद रूडी के प्रयास से स्वीकृत 120000 रुपये की सहायता राशि का स्वीकृति पत्र राजेश ओझा, पवन सिंह, कृष्णकांत सिंह, दिनेश द्विवेदी, मंटू बाबा, नवीन यादव, संजय राय आदि ने जाकर प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *