छपरा। जेडीयू ने 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओ की तैयारी बैठक रविवार को छपरा के सर्किट हाउस में हुईं। सारण जदयू के सभी विधानसभा प्रभारी बैठक में सम्मलित हुए। बैठक में जेडीयू नेताओं ने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सारण व महराजगंज दोनों सीटों पर बीजेपी की हार होगी और महागठबंधन का दोनों सीटों पर कब्जा होगा।
पूर्व विधान पार्षद व पार्टी के प्रमंडल कार्यक्रम प्रभारी सतीश कुमार की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में निर्णय लिया गया कि विधानसभा स्तर पर जिला कार्यकर्ता सम्मलेन आयोजित की जायेगी। सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाओं को कार्यकर्ता जन जन तक पंहुचायेंगे।
जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू की अध्यक्षता में जदयू जिला कार्यकारिणी की बैठक में सारण प्रमण्डल प्रभारी सतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम कार्यकर्ता करेंगे।पूर्व मंत्री सह प्रदेश उपाध्यक्ष मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि भाजपा ने नीतीश कुमार के साथ विस्वास घात किया। पूर्व विधायक धूमल सिंह ने कहा कि भाजपा जुमलेबाज पार्टी है और आरक्षण विरोधी है। प्रदेश उपाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद सिंह विकल ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की बदौलत सारण जिला के दोनों लोकसभा में महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत होगी। प्रदेश द्वारा नियुक्त तरैया विधानसभा प्रभारी सह पूर्व विधायक हेमनारायण साह, गरखा विधानसभा प्रभारी सह पूर्व विधायक प्रभुनाथ राम, छपरा विधानसभा प्रभारी अंजनी कुमार सिंह, मरहौरा विधानसभा प्रभारी इरशाद आजाद, अमनौर विधानसभा प्रभारी इंद्रदेव पटेल, परसा विधानसभा प्रभारी सुरेंदर राजभर ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।