पटना। राज्य में करोना महामारी से सबंधित दायर किए गए जनहित याचिकाओं पर पटना हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई। मिली जानकारी के अनुसार चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए केंद्र और राज्य सरकार को बताने को कहा कि आंकड़ों से संबंधित कितने पोर्टल काम कर रहे हैं।

साथ ही यह भी बताने को कहा कि कुल कितने पोर्टल कोविड से संबंधित हैं। हाईकोर्ट ने यह भी पूछा कि कोविड से संबंधित मरीजों, कोविड मरीजों की मृत्यु और अन्य आंकड़े वाले कितने पोर्टल काम कर रहे हैं। कोर्ट ने जानना चाहा कि इन पोर्टल की जानकारियां सार्वजनिक रूप से सांझा की जा रही है या नहीं।
हाईकोर्ट ने सवाल किया कि इन पोर्टल के खोलने के लिए कितने एक्सपर्ट लोग हैं। साथ ही कोर्ट ने राज्य के अस्पतालों में वेंटिलेटर के संबंध में पूरा ब्यौरा राज्य के स्वास्थ्य विभाग से तलब किया।कितने वेंटिलेटर उपलब्ध है, उनमें कितने वेंटिलेटर काम कर रहे हैं और कितने काम नहीं कर रहे, इसकी पूरी जानकारी भी मांगी गई हैं।
इस मामले की अगली सुनवाई 11जून को की जाएगी।