Ravindra Jadeja created history: WTC Final में रवींद्र जडेजा (Ravidra Jadeja) ने कमाल कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान जडेजा ने अबतक 2 विकेट निकाल लिए हैं. 2 विकेट लेते ही जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है.
मैच के तीसरे दिन 2 विकेट अपने नाम किए. बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज ने स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड को अपना शिकार बनाया और इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक नई उपलब्धि अपने नाम कर ली.
जडेजा ने जैसे ही ट्रेविस हेड को आउट किया तो यह टेस्ट क्रिकेट में उनका 267वां विकेट था. इसी के साथ अब वह भारत की ओर से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी (266 विकेट) को पछाड़ दिया है.
बिशन सिंह बेदी के नाम 67 मैचों में 266 विकेट थे, वहीं, रवींद्र जडेजा के नाम अब 65 मैचों में 267 विकेट हो गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की इस पारी में अभी 6 विकेट और बचे हैं और निश्चित ही जडेजा की नजर इनमें से कुछ और विकेट अपने नाम करने पर होगी.
ओवरऑल बाएं हाथ के स्पिनर के रुप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के रंगना हेराथ के नाम है. जडेजा इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.