12 जून से पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का होगा ट्रायल रन, जानें टाइम टेबल

ताज़ा खबर
SHARE

Bihar News : पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ट्रायल रन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और अब इसका पटना से रांची के बीच ट्रायल रन 12 जून को किया जाएगा. पूर्व मध्य रेल की ओर से इससे संबधित जारी पत्र में इसकी जानकारी दी गई है. ट्रायल रन हजारीबाग टाउन स्टेशन होकर निर्धारित है.

गया और बरकाकाना स्टेशनों पर रुकेगी. मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी स्टेशन ट्रेन के ठहराव के लिए भी प्रस्तावित है. यह ट्रायल ट्रेन 12 जून को पटना से सुबह 6.55 में खुलेगी और एक बजे रांची पहुंचेगी. वहीं लौटते वक्त रांची से यह ट्रेन 2 बजकर 20 मिनट पर खुल कर रात्रि आठ बजकर पच्चीस मिनट पर पटना पहुंचेगी.

पटना से 06.55 सुबह में चलने के बाद यह गया में 08.20 बजे पहुंचकर 08.30 में खुलेगी, बरकाकाना यह 11.30 में पहुंचकर 11.35 में खुलेगी, इसके बाद यह टाटीसिलवे स्टेशन 12.45 में क्रॉस कर दिन के 01.00 बजे रांची पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में रांची से 14.20 पर खुलेगी और टाटीसिलवे स्ट्रेशन 14.35 में क्रॉस करते हुए 15.35 में बरकाकाना पहुंचेगी. वहीं 19.00 बजे शाम में गया पहुंचकर 19.10 में खुलेगी और रात के 20.25 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी.