Chapra News: पूर्वोत्तर रेलवे के मसरक जंक्शन-थावे जंक्शन- छपरा ग्रामीण रेलखंड होकर गुजरने वाली पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन का विस्तार अब 30 जून तक के लिए रेल प्रशासन ने कर दिया है। थावे जंक्शन से चलकर मशरक जंक्शन के रास्ते पटना जंक्शन तक जाने वाली 03215/03216 पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन का 30 जून तक के लिए विस्तार किया गया हैं इसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने मीडिया को बताया कि होली के बीतने के बाद प्रवासियों की सुविधा को लेकर अवधि विस्तार किया गया है। ट्रेन में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए अवधि विस्तार किया गया है।प्रतिदिन अप एवं डाउन दोनों तरफ से चलने वाली पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन की समय सारणी में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है।
स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय के अनुसार चलेगी। 30 जून तक ट्रेन का परिचालन विस्तार किए जाने से रेल यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।