छपरा में राजद नेता सुनील राय अपहरण कांड में दो और गिरफ्तार, अबतक 5 की हो चुकी गिरफ्तारी

जुर्म ताज़ा खबर बिहार
SHARE

Chapra News: छपरा शहर के साँधा ढाला निवासी राजद नेता सुनील राय के अपहरण मामले में दो और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। विगत दिनांक – 14.03.23 को मुफ्फसिल थाना अंतर्गत सुनील कुमार राय के अपहरण (कांड संख्या – 205/23, दिनांक 14.03.23) में SIT द्वारा इस घटना में संलिप्त अपराधी 01 रविन्द्र राय, पिता गणेश राय सा0-नई बाजार थाना भगवानबाजार 02 हरेराम राय, पिता मंजी राय सा0- बड़का बेजू टोला सिताब दियारा , थाना रिविलगंज, जिला सारण को दिनांक- 18.03.23 को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि अब तक इस कांड में कुल 05 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है । इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु SIT द्वारा छापामारी जारी है ।

इससे पहले दिनांक – 14.03.23 को मुफ्फसिल थाना अंतर्गत सुनील कुमार राय के अपहरण (कांड संख्या – 205/23, दिनांक 14.03.23) में SIT द्वारा इस घटना में संलिप्त अपराधी गुलाम मुस्तफा उर्फ नवलाख खां पिता फैयाज अहमद खान सा0 गोदना, थाना रिविलगंज, जिला सारण को दिनांक- 16.03.23 को रिविलगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था।

अब तक इस कांड में कुल 03 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है । इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु SIT द्वारा छापामारी जारी है ।

यहां क्लिक कर हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिये और हमारी छोटी सी टीम का मनोबल बढाइये