Manish Sisodia Arrested Live News Updates in Hindi: मनीष सिसोदिया सुबह करीब 11 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे थे, इसके बाद करीब उनसे आठ घंटे पूछताछ हुई और गिरफ्तार किया गया। उनकी गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के नेता भाजपा पर हमलावर हो गए हैं।दिल्ली शराब घोटाले में CBI ने डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उन पर सबूत मिटाने और उसमें छेड़छाड़ करने का आरोप है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आबकारी विभाग के एक आईएएस अफसर ने पूछताछ में सिसोदिया का नाम लिया था। उन्होंने कहा था कि सिसोदिया ने ऐसी शराब नीति बनाई थी, जिससे व्यापारियों को ज्यादा मुनाफा हो। इसी बयान को आधार मानते हुए सिसोदिया से पूछताछ की गई।
सूत्रों के अनुसार, अफसर ने डिप्टी CM पर सबूत नष्ट करने का भी आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि आज यानी रविवार को जांच टीम ने दोनों (सिसोदिया और अफसर) को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की तो, उन्होंने कई सवालों के जवाब नहीं दिए। यही उनकी गिरफ्तारी की वजह बनी है।