सारण जिले में आज शून्य पॉजिटिव,1732 की जांच में नहीं मिला एक भी संक्रमित मरीज,अब सिर्फ 11 कंटेनमेंट जोन एक्टिव

कोविड-19 ताज़ा खबर
SHARE

छपरा। जिले में रविवार का दिन काफी सुकुन भरा रहा, क्योंकि जिले से एक भी कोविड पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया. जबकि जिले से 1732 लोगों का कोरोना जांच किया गया. जहां बीते दिन शनिवार को जिले से मात्र 01 पॉजिटिव मरीज पाए गए थे। वहीं शनिवार को 2422 लोगों के कोरोना जांच से मात्र 01 पॉजिटिव मरीज पाया गया था. जिले में अब अनलॉक होने के बाद भी लॉकडाउन का असर दिखने लगा है।

जिले में रविवार को 1 भी मरीज नहीं पाए जाने के बाद कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे समाप्त होता नजर आ रहा है. वहीं जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 11 तक पहुंच चुकी है। बताते चलें कि जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 576 तक पहुंच चुकी थी। जिसमें से 565 कंटेनमेंट जोन को समाप्त किया जा चुका है और फिलहाल जिले में 11 कंटेनमेंट जोन एक्टिव है।

इस बात की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार एवं डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि जिले से रविवार को किये गये जांच के बाद एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया. उन्होंने बताया कि जिले में भले ही अनलॉक हो चुका है लेकिन सावधानी अति आवश्यक है। क्योंकि खतरा भी टला नहीं है। इसलिए अति आवश्यक कार्य होने पर ही लोग घरों से बाहर निकले और निकलते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सैनिटाइजर एवं मास्क का प्रयोग जरूर करें।