चीन के वुहान लैब में ही बना था कोरोना वायरस, अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट के ताजा दावे से हड़कंप

कोविड-19 ताज़ा खबर
SHARE

Corona Virus Updates : समूची पृथ्वी पर मौत का कहर बनकर टूटे और तबाही मचा चुके कोविड-19 महामारी का वायरस चीन की वुहान इंस्टिट्यूट ऑफ वाइरोलॉजी के लैब से निकला था। यह दावा अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट की अपडेटेड रिपोर्ट में किया गया है। अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट के इस दावे के बाद हड़कंप मच गया है।

बता दें कि मानव जीवन के लिए खतरनाक साबित हुए कोरोना वायरस की शुरुआत को लेकर 2019 से ही बहस चल रही है। इस बहस के बीच अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट के इस सनसनीखेज दावे पर दुनिया भर में चर्चा शुरू हो गई है।

बता दें कि चीन के लगातार नकारने के बावजूद दुनिया की ज्यादातर जांच एजेंसियां चीन के वुहान लैब में ही कोरोना वायरस बनाए जाने का दावा करती रही हैं।