Chapra news: (छपरा)। जिला के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर में बिहार पुलिस के सिपाही को चाकू से गोदकर बुरी तरह से घायल किए जाने के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना दिनांक-16/02/23 की है। इस दिन सारण जिलान्तर्गत भगवान बाजार थाना सा० छोटा ब्रहमपुर में पूर्व से चल रहे जमिनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मार -पीट की घटना हुई।
घटना मे अजीत राय पीता चंदेश्वर राय(मधुबनी जिला बल सिपाही) सा0 छोटा ब्रहमपुर थाना भगवान बाजार जिला सारण को द्वितीय पक्ष रघुवंश राय पिता स्व० भटकी राय (BSAP -08 के हवलदार ) एवं उनके परिजनों द्वारा चाकू मार कर जख्मी कर दिया ,जो ईलाजरत हैं।
इस संबंध में दोनो पक्षों के द्वारा दिए गए फर्दबायन पर भगवानबाजार थानाध्यक्ष द्वारा कांड दर्ज कर, घटना में संलिप्त प्रा0 नामजद अभियुक्त क्रमश: 01 पवन कुमार राय 02 बिजेन्द्र कुमार राय दोनो पिता हरिवंश राय उर्फ भुअर सा0 छोटा ब्रहमपुर थाना भगवान बाजार जिला सारण को गिरफ्तार किया गया एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध सत्यापन /गिरफ्तारी हेतु कार्रवाई की जा रही है ।
- Bihar Budget 2025 बिहार बजट में किसको क्या मिला ?
- बेटे का अपहरण और मां हो गई गिरफ्तार, हुआ हैरान करने वाला खुलासा CHAPRA KIDNAPPING
- इंग्लैंड-आस्ट्रेलिया मैच में भारत का राष्ट्रगान बजने को लेकर ICC पर भड़का पाकिस्तान
- USAID फंडिंग विवाद पर भारत ने शुरू की जाँच, जल्द सामने आएगी सच्चाई!
- छपरा: राहगीरों से लूट-पाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ ; हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार