Yes Bank Scam : सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, रेडियस ग्रुप के एमडी अरेस्ट

Don't Miss It ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE

Yes Bank Scam : यसबैंक-डीएचएफएल घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, सीबीआई ने रियल एस्टेट के रेडियस समूह के एमडी संजय छाबड़िया को गिरफ्तार कर लिया है। अब छाबड़िया को शुक्रवार को विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। संजय छाबड़िया की गिरफ्तारी को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे। इसी साल फरवरी माह में सीबीआई ने मुंबई और पुणे में संजय छाबड़िया के नेतृत्व वाले रेडियस डेवलपर्स से जुड़े छह परिसरों की तलाशी ली थी।

बता दें कि रेडियस समूह, डीएचएफएल पर सबसे बड़े कर्जदारों में से एक है। इस समूह पर मुंबई में एक आवासीय परियोजना के लिए लिए गए लगभग 3,000 करोड़ रुपये का बकाया है। सीबीआई ने यस बैंक लिमिटेड के पूर्व सह-संस्थापक राणा कपूर के खिलाफ भी मामला दर्ज कर रखा है।