Weather Alert : बिहार में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप, दर्जन भर जिलों में हीटवेव का अलर्ट

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

Weather Today : (पटना)। बिहार में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी और लू की स्थिति है। बक्सर जिला में बुधवार को तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। हालांकि, राहत की बात यह है कि उत्तर बिहार के कुछ जिलों में बारिश की स्थिति बन रही है जिससे हीटवेव से कुछ राहत की उम्मीद है।

सामान्य से पांच डिग्री अधिक तापमान रहने की वजह से बुधवार को पटना ( 42.8 डिग्री ), बक्सर सहित आठ जिले हीट वेव की चपेट में रहे। रोहतास ( 43.2), शेखपुरा (43.2), जमुई(43.4),  औरंगाबाद (43.5) , बांका (43.5) और नवादा (44 डिग्री) में हीट वेव रहा। मौसम विभाग ने गुरुवार को 13 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। 

राहत की बात यह है कि बुधवार को उत्तर बिहार के किसी भी जिले में हीट वेव की स्थिति नहीं रही। गुरुवार को भी उत्तर बिहार के किसी जिले में भीषण गर्मी के आसार नहीं हैं। ऐसा उत्तर बिहार की ओर तेजी से बन रहे बारिश के सिस्टम की वजह से हुआ है। चंपारण के इलाके में पारा गिरा है। पूर्वी चंपारण में 1.5 डिग्री, पश्चिमी चंपारण में 1.3 डिग्री, वैशाली में 3.7 डिग्री, सुपौल में 2.2 डिग्री, अररिया में दो डिग्री, पूर्णिया में 3.8 डिग्री,फारबिसगंज में 1.6 डिग्री, कटिहार में 3.6 डिग्री, नालंदा  में 0.6 डिग्री, पटना में 0.2 डिग्री, बांका में एक डिग्री की गिरावट आई है।

 13 जिलों में गुरुवार को हीट वेव का अलर्ट

बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, जहानाबाद, नवादा, नालंदा और शेखपुरा और भागलपुर 

यहां हो सकती है बारिश

उत्तर बिहार की ओर पुरवा का प्रवाह बना है। इस वजह से पछुआ दक्षिण बिहार के अधिकतर जिलों तक ही सिमट गयी है। वातावरण में नमी होने और इसी बीच तापमान में वृद्धि की वजह से उत्तर बिहार के कई जिलों में गरज तड़क की स्थिति बन रही है। मौसम विभाग ने 19 जिलों में 30 अप्रैल और एक मई को मेघ गर्जन के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है।

पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण,  शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में 30 अप्रैल और एक मई को मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है।