बिहार की बोचहां विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की हार पर सीएम नीतीश का बड़ा बयान

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

पटना। हाल ही में एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनावों के नतीजे घोषित हुए हैं। इन राज्यों में बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत सकी। सोमवार, 18 अप्रैल को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने इन नतीजों को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि उपचुनाव का कोई बहुत मतलब नहीं होता है। कोई उपचुनाव जीतकर सोचता है कि बहुत बड़ी बात हो गई, तो इसका कोई मतलब नहीं है। यह मामूली चीज है। जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद सीएम नीतीश मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। 

बता दें कि बिहार विधान परिषद चुनाव के तुरंत बाद बोचहां में भाजपा को दूसरा झटका लगा। वहां हुए विधानसभा उपचुनाव में राजद ने बड़े मतों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की। यह जीत इसलिए भी बड़ी मानी जा रही है क्योंकि बीजेपी और वीआईपी को मिले मतों के कुल जोड़ से आरजेडी को ज्यादा मत मिले हैं। 

इस बीच बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में एनडीए की हार को लेकर जेडीयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को अपने हार की समीक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी एनडीए के लोगों को जवाब दे कि आखिर ऐसी क्या कमी रह गई जो उपचुनाव में एनडीए को हार का मुंह देखना पड़ा।