Bihar News : सुपौल में कब्रिस्तान से गायब हो रही लाशें तो तैनात करने पड़े चौकीदार, जानिए क्या है मामला

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

Bihar News : (सुपौल)। बिहार के सुपौल से एक ऐसा मामला सामने आया, जिससे प्रशासन की नींद ही उड़ गई है. दरअसल यहां के कब्रिस्तान में हाल में दफ्नाई गईं लाशें गायब हो रही हैं. मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने त्रिवेणीगंज के बघला नदी किनारे कब्रिस्तान की सुरक्षा में चौकीदार तैनात कर दिए हैं. 

जानकारी मिली है कि अभी तक कब्रिस्तान से तीन लाशों को खोदकर निकालकर गायब कर दिया गया है. इनमें बच्चों के शव भी हैं. शव गायब होने की शिकायत पर जांच करने पहुंचे त्रिवेणीगंज के एसडीओ एसजेड हसन ने जांच के बाद कब्रिस्तान की सुरक्षा बढ़ा दी है. 

आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक त्रिवेणीगंज के एसडीओ एसजेड हसन ने बताया कि कब्रों से लाशें गायब होने की शिकायत मिली है. यह अंधविश्वास का मामला हो सकता है या जादू-टोना के लिए भी कोई ऐसा कर सकता है. बहरहाल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है. बहुत जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.

रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय निवासी इम्तियाज और मोहम्मद इमाम का कहना है कि 6 महीने पहले भी कब्र को खोदकर लाश गायब कर दी गई थीं. इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन ने जांच भी की थी लेकिन कोई खुलासा नहीं हो सका था.