UPSC IAS prelims result 2021: यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित, यहां चेक करें रिजल्ट

कैरियर ताज़ा खबर
SHARE

UPSC IAS prelims result 2021: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा 2021 (UPSC Civil Services Prelims 2021) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा (UPSC preliims 2021 results) में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

वेबसाइट पर रिजल्ट की पीडीएफ कॉपी (UPSC prelims result 2021 pdf file) अपलोड की की गई है। वेबसाइट पर पीडीएफ फाइल ओपन करके इसमें अपना रोल नंबर सर्च कर सकते हैं। यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2021 का आयोजन इसी महीने 10 अक्टूबर को हुआ था।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) का आयोजन 10 अक्टूबर 2021 को किया गया था। अभ्यर्थी डायरेक्ट लिंक (UPSC prelims result 2021 direct link) पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी सिविल सर्विसेज (मुख्य) परीक्षा के लिए योग्य माने जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा परिणाम में शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए नया ऑनलाइन आवेदन फॉर्म (Detailed Application Form) भरना होगा।

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में शामिल होने की अर्हता हासिल कर ली है।

इन सभी उम्मीदवारों को विस्तृत आवेदन पत्र-I यानी डीएएफ-I में पुन: आवेदन करना है। डीएएफ भरने और जमा करने की तारीखों कर जानकारी आयोग द्वारा जल्द ही दी जाएगी।

बता दें कि यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2021 (UPSC Mains 2021) का आयोजन 7 जनवरी 2022 से 16 जनवरी 2022 तक किया जाना प्रस्तावित है।
यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा दो चरणों में आयोजित होती है जिसमें कुल 11 पेपर होते हैं। पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा होती है जिसमें 2 पेपर होते हैं, ये कि बहुविकल्पीय होते हैं।

वहीं दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार होता है। मुख्य परीक्षा एक व्यापक लिखित परीक्षा होती है जिसमें 9 पेपर होते हैं। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले चुनिंदा अभ्यर्थियों को व्यक्तित्व परीक्षण/साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।

आयोग ने कहा है कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के अंक, कटऑफ, और आंसर-की, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 की संपूर्ण प्रक्रिया पूरी होने पर अर्थात फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद जारी की जाएगी। इस साल केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 712 वैकेंसी के लिए यूपीएससी आईएएस प्री परीक्षा 2021 के लिए लगभग 10 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *