Bihar Vidhan Parishad Election : (पटना)। बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों के चुनाव को लेकर मतगणना (Bihar MLC Election Counting) गुरुवार को सुबह आठ बजे से शुरू होगा। इसको लेकर सभी 24 जिलों में तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। मतगणना केंद्र (Counting Center) स्थल पर बैलेट बॉक्स से सभी मतपत्रों को निकाल कर उसकी गिनती की जाएगी। इसके लिए सभी मतगणना केंद्र में 14 टेबुलों पर वोटों की गिनती का कार्य होगा।
वरीयता क्रम में वोट की गणना
निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों की मतगणना प्रेफरेंशियल (वरीयता) वोट के आधार पर होगी। प्रथम वरीयता के वोट के आधार पर कोटा का निर्धारण किया जाएगा। इस चुनाव में बूथवार वोटों की गिनती नहीं होती, सबसे पहले सभी वोटों को आपस में मिला दिया जाएगा।
100 वोटों में प्रथम वरीयता में 51 वोट मिलते ही विजयी घोषित होगा
50-50 बैलेट पेपर के बंडल बनाए जाएंगे। इनमें मान्य वोटों व अमान्य वोटों को अलग किया जाएगा। मान्य वोटों में दो से भाग देकर प्राप्त संख्या में एक अंक जोड़ दिया जाएगा और वही कोटा निर्धारित होगा। जैसे, सौ मान्य वोट का कोटा 51 निर्धारित होगा। इसके बाद प्रथम गणना में ही 51 वोट या उससे अधिक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को विजेता घोषित किया जाएगा। प्रथम गणना में वोट कम होने पर कम वोट पाने वाले को गणना से हटाते हुए उन्हें प्राप्त दूसरी वरीयता के वोट संबंधित प्रत्याशी के वोट में जोड़े जाएंगे। इस प्रकार, निर्वाचित प्रतिनिधि का चयन किया जाएगा।
सबसे पहले आरा-बक्सर निर्वाचन क्षेत्र का आएगा परिणाम
एमएलसी चुनाव के तहत आरा-बक्सर निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव परिणाम सबसे पहले आने की उम्मीद है। इस सीट से मात्र दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वोटों का कोटा निर्धारित होते ही जीत व हार तय हो जाएगा। जिन क्षेत्रों में उम्मीदवार अधिक हैं वहां वोटों का कोटा निर्धारण में देरी या एलिमिनेशन राउंड के तहत वोटों की गिनती के कारण देरी होगी।
पटना में त्रिकोणीय मुकाबला
पटना। विधान परिषद चुनाव की मतगणना गुरुवार को है। चुनाव में राजद के कार्तिक कुमार, एनडीए बाल्मीकी सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी रणविजय कुमार उर्फ लल्लू मुखिया के बीच मुकाबला है। फैसला दोपहर बाद आने की उम्मीद है। पटना विधान परिषद चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 5275 है। इसमें 5219 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया है। इसमें 2422 पुरुष तथा 2797 महिला मतदाताओं ने वोट डाले हैं।
सारण में भी त्रिकोणीय संघर्ष
सारण विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र में भी त्रिकोणीय संघर्ष माना जा रहा है। यहां राष्ट्रीय जनता दल समर्थित प्रत्याशी सुधांशु रंजन, निर्दलीय प्रत्याशी इंजीनियर सच्चिदानंद राय और एनडीए समर्थित प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह के बीच कांटे की टक्कर है।
इन जिलों में मतगणना केंद्र
पटना, नालंदा, गया, औरंगाबाद, नवादा, भोजपुर, रोहतास, सारण, सीवान, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुंगेर, बेगूसराय, सहरसा, भागलपुर, मधुबनी, पूर्णिया व कटिहार में मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं।