महंगी होने जा रही एटीएम से कैश निकासी, RBI ने ट्रांजेक्शन चार्ज बढाने को दी मंजूरी

अर्थव्यवस्था ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE

नई दिल्ली। अब बैंक एटीएम से पैसे की निकासी महंगी होने जा रही है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक एटीएम से निर्धारित फ्री ट्रांजेक्शन के बाद कैश निकासी पर लागू चार्ज को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। फिलहाल बैंक निर्धारित ट्रांजेक्शन से ज्यादा किए जानेवाले हर ट्रांजेक्शन पर अपने ग्राहकों से 20 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन का चार्ज वसूलते हैं। 20 रुपये की इस राशि में टैक्स शामिल नहीं हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर

अब RBI ने कह दिया है कि चूंकि इंटरचेंज फीस ज्यादा है, इस कारण लागत की भरपाई के लिए बैंक ग्राहकों से फ्री ट्रांजेक्शन के बाद लिए जाने वाले चार्ज में बढ़ोतरी कर सकेंगे। RBI की ओर से बताया गया है कि निर्धारित फ्री ट्रांजेक्शन के बाद बैंक अपने ग्राहकों से प्रति ट्रांजेक्शन 20 के स्थान पर अब 21 रुपए ले सकेंगे। इस 21 रुपये में टैक्स शामिल नहीं हैं। बताया जा रहा है कि यह नियम अगले साल1 जनवरी से लागू हो जाएगा।

वैसे एटीएम से कैश निकासी पर लिए जाने वाले चार्ज में करीब 7 साल बाद बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही RBI ने एटीएम ट्रांजेक्शन से जुड़े इंटरचेंज चार्ज में भी बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। अब सभी बैंक अपने एटीएम ट्रांजेक्शन का इंटरचेंज चार्ज बढ़ा सकेंगे। इस बदलाव के बाद बैंक गैर वित्तीय ट्रांजेक्शन चार्ज को 5 रुपए से 6 रुपए और वित्तीय ट्रांजेक्शन चार्ज को 15 से 17 रुपए कर सकेंगे। हालांकि, इंटरचेंज चार्ज ग्राहकों से नहीं वसूला जाता है। इंटरचेंज ट्रांजेक्शन से जुड़े नियमों में 9 साल बाद बदलाव हुआ है। यह नए नियम 1 अगस्त 2021 से लागू होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *