पटना। लंबे अरसे बाद पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद का जन्मदिन परिवार के साथ मन रहा है। आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन है। लालू प्रसाद यादव आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। हालांकि अपने जन्मदिन पर लालू प्रसाद दिल्ली में ही हैं, कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य कारणों से वे पटना नहीं आ रहे हैं।

उनके जन्मदिन पर राजद द्वारा पटना स्थित पार्टी कार्यालय में ब्लड डोनेशन कैंप के आयोजन की खबर है, वहीं उनके बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव अपने आवास पर 74 पौधे लगाएंगे। उधर पटना की सड़कों पर कई जगह लालू प्रसाद को जन्मदिन की बधाई देनेवाले पोस्टर उनके समर्थकों द्वारा लगाए गए हैं।
कल रात से ही उनके समर्थकों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई देनी शुरू कर दी गई है। लालू प्रसाद यादव की बड़ी पुत्री मीसा भारती ने भी केक काटते हुए लालू प्रसाद यादव की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं और अपने पिता को जन्मदिन की बधाई दी।

मीसा भारती ने सोशल मीडिया पर अपने पिता को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा ‘पापा से ही जहां हैं, पापा जहां हैं वहीं जहां हैं।’ मीसा भारती ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें साझा की हैं, उसमें लालू प्रसाद यादव जन्मदिन के मौके पर केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं लालू की पत्नी राबड़ी देवी और परिवार के अन्य सदस्य भी उनके साथ मौजूद हैं।

वहीं राष्ट्रीय जनता दल द्वारा भी सोशल मीडिया पर लालू प्रसाद के जन्मदिन को लेकर एक तस्वीर साझा की गई है। इस तस्वीर में उनके पुत्र तेजस्वी यादव उन्हें जन्मदिन की बधाई देते दिख रहे हैं। राजद के फेसबुक पेज पर इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा गया है ‘वंचितों की ताकत
है यह मुस्कुराहट! क्रांति के हर कण में लालू जगे हुए हर बहुजन में लालू! सामाजिक न्याय के महानायक लालू जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ!’