IND VS WI: दूसरा टी20 आज, पहले मैच में हार के बाद भारतीय प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं बड़े बदलाव

खेल ताज़ा खबर
SHARE

IND VS WI 2nd T20 Team : भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में उतरने के लिए तैयार है। पहले मैच में हार मिलने के बाद टीम इंडिया स्ट्रेटजी में बदलाव कर सकती है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया क्या-क्या कर सकती है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में चार रन से मिली करारी हार के बाद सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव होने की संभावना है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा मैच रविवार को प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाना है.

त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम ने 150 रन के आसान लग रहे लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार विकेट गंवाए और आखिर में 20 ओवर में केवल 145 रन पर ही सिमट गई.

पहले मैच में निराशाजनक बल्लेबाजी प्रदर्शन को देखने के बाद उम्मीद है कि दूसरे टी20 मैच के लिए युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाय. जायसवाल ने हालिया आईपीएल 2023 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 मैचों में 163.61 की स्ट्राइक रेट और 48.08 की औसत से 625 रन बनाए थे.

दूसरे टी20 मैच के लिए बल्लेबाजी के साथ साथ भारत के गेंदबाजी क्रम में भी बदलाव हो सकता है. पहले मैच में मुकेश कुमार और अक्षर पटेल को खास सफलता नहीं मिली है. ऐसे में उनकी जगह उमरान मलिक या रवि बिश्नोई को दी जा सकती है. दूसरी ओर वेस्टइंडीज टीम शायद ही अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई खास बदलाव करेगी.

IND vs WI 2nd T20I: Probable Playing XI

भारतीय प्लेइंग इलेवन: शुबमन गिल/यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल/रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार/उमरान मलिक

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं.)