Bihar News : (पटना)। छपरा बाईपास (Chapra Bypass) का उन्नयन कर इसे 4 लेन की जगह 6 लेन का बनाया जाएगा। इसके लिए डीपीआर बननी शुरू हो गई है। वहीं छपरा-हाजीपुर एनएच (Chapra-Hajipur NH) की भौतिक प्रगति 88 प्रतिशत है। संबंधित संवेदक की वित्तीय स्थिति खराब होने के कारण हाजीपुर-छपरा एनएच की कार्य प्रगति धीमी है।
राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी के प्रश्न के उत्तर में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उक्त जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि छपरा- मुजफ्फरपुर (एनएच 102) को 2 लेन से 4 लेन बनाने की कोई योजना नहीं है।
प्रश्न पूछा गया था कि यातायात के भारी दबाव को देखते हुए क्या छपरा बायपास को 4 लेन से 6 लेन बनाने का विचार है। इस पर मंत्री ने बताया कि छपरा बाईपास को उच्च विन्यास में अपग्रेड करने के लिए विस्तृत परियोजना तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने बताया कि हाजीपुर-छपरा राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल परियोजना लागत 812.50 करोड रुपया है। यह योजना बी.ओ.टी (वार्षिकी) के अंतर्गत ली गई है जिसमें पूरी राशि संवेदक द्वारा व्यय किया जाना है। संवेदक की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण प्रगति धीमी है। इसकी भौतिक प्रगति 88 प्रतिशत है ।