बिहार : छपरा में अबीर-गुलाल खेल रहे युवको को बदमाश ने चाकू से गोदा, एक की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी

जुर्म ताज़ा खबर
SHARE

Chapra News : (छपरा)। छपरा जिले के रिविलगंज थाना (Revilganj Thana) क्षेत्र में देर संध्या लोग मोहल्ले में अबीर गुलाल खेल रहे थे. उसी बीच रिविलगंज थाना क्षेत्र के बैजू टोला मोहल्ले के कुछ युवक गुट बनाकर वहां पहुंचे और तीन युवकों पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने एक युवक को चाकू से गोद गोद कर मौके पर ही मौत (Youth murdered on holi in chapra) के घाट उतार दिया. वही दो युवक चाकू लगने से जख्मी हुए हैं. जिसमें से एक युवक को पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं अन्य युवक का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

मृत युवक रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेंगर टोला (Sengar Tola) निवासी स्व पुण्यदेव राय का 19 वर्ष वर्षीय पुत्र नारायण कुमार बताया गया है. वहीं जख्मी दो युवक भी सेंगर टोला निवासी योगेंद्र राय के 20 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार एवं नंद किशोर राय के 19 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार बताए गए हैं. वहीं इस घटना के बाद मोहल्ले में भगदड़ मच गई और लोग अबीर फेंक कर अपने-अपने घरों में भाग गये.

(घटना के बाद छपरा सदर अस्पताल में इकट्ठा हुए लोग)

घटना के बाद मोहल्लेवासी आक्रोशित हो गए. वहीं खून से लथपथ तीनों युवकों को छपरा सदर अस्पताल (Chapra sadar Hospital) पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर मेराज आलम ने नारायण कुमार को मृत घोषित कर दिया तथा अजीत और राहुल दोनों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में करने के बाद अजीत की स्थिति बिगड़ते देख उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.

वहीं सूचना के बाद भगवान बाजार थाना अध्यक्ष मंजू देवी दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंची और परिजनों को शांत कराते हुए घटना के विषय में विस्तृत जानकारी हासिल किया. वही इस बात की सूचना मिलते ही रिविलगंज थाना प्रभारी सेंगर टोला पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये. जख्मी युवक और स्थानीय लोगों ने बताया कि रिविलगंज थाना क्षेत्र के बैजू टोला निवासी नीरज सिंह उर्फ बहिर बाइक से अपने कुछ दोस्तों के साथ वहां पहुंचा और सेंगर टोला में अबीर गुलाल खेल रहे तीनों युवकों के ऊपर चाकू से हमला बोल दिया.

इस दौरान जहां नारायण की मौत हो गई. वही अजीत को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. जबकि राहुल कुमार का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. सेंगर टोला के निवासियों का आरोप था कि नीरज सिंह कुछ माह पहले सेंगर टोले में आकर कुछ युवको को चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया था. जो कि पीएमसीएच में काफी दिन तक भर्ती रहा. उसके बावजूद भी वह पुलिस की गिरफ्त से फरार है. जिसके कारण उसने होली के दिन पुनः मोहल्ले के एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी.

वहीं दो युवकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है. इस घटना के बाद सेंगर टोला के निवासियों का होली उत्सव मातम में बदल गया और सभी लोग शोकाकुल होकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे. जहां अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन से मांग करने लगे. वहीं इस घटना के बाद उक्त युवक के परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *