SHARE
पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ऑफिशियल आईडी @LJP4India को हैकर्स ने हैक कर लिया है। पार्टी अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए अपील की है कि उस आईडी से किए गए ट्वीट या पोस्ट पर विश्वास न करें।
चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा, “लोजपा (रामविलास) की ऑफिशियल आईडी @LJP4India को हैक किया गया है, कृपया उस पर किए जाने वाले किसी भी प्रकार के ट्वीट या पोस्ट पर आप विश्वास ना करें।”
बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी में टूट के बाद दो धड़े बन गए हैं। एक धड़ा केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व में चल रहा है जबकि दूसरा धड़ा चिराग पासवान के नेतृत्व में है।