सुविधा : 21 मार्च को छपरा – लोकमान्य तिलक टर्मिनस होली विशेष ट्रेन चलेगी, देखें शेड्यूल

ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE


वाराणसी, 17 मार्च, 2022: रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस होली विषेष गाड़ी का संचलन 21 मार्च, 2022 दिन सोमवार को छपरा से एकल यात्रा हेतु किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

05101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस होली विषेष गाड़ी 21 मार्च, 2021 को छपरा से 14.30 बजे प्रस्थान कर बलिया से 15.50 बजे, गाजीपुर सिटी से 17.05 बजे, औंड़िहार से 17.57 बजे, वाराणसी से 18.55 बजे, ज्ञानपुर रोड से 19.47 बजे, प्रयागराज से 21.55 बजे पहुंचेगी।

दूसरे दिन मानिकपुर से 00.57 बजे, चित्रकूट से 01.27 बजे, बांदा से 03.02 बजे, महोबा से 04.05 बजे, खजुराहो से 06.10 बजे, महाराजा छत्रसाल छतरपुर से 07.02 बजे, खरगापुर से 07.42 बजे, टीकमगढ़ से 08.42 बजे, ललितपुर से 10.30 बजे, बीना से 11.45 बजे, रानी कमलापति से 14.15 बजे, इटारसी से 16.10 बजे, हरदा से 17.02 बजे, भुसावल से 20.25 बजे, नासिक रोड से 23.40 बजे तथा तीसरे दिन कल्याण से 02.43 छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 03.35 बजे पहुंचेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस गाड़ी में एसएलआरडी के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान के 11 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *