University News : (छपरा)। अन्तर्विश्वविद्यालय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में सूरज कुमार ने 96 किलोग्राम भार वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। चंडीगढ विश्वविद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता में उन्होंने ग्रुप बी में तीसरा एवं ए व बी ग्रुप में 23 वां स्थान प्राप्त किया। विदित हो कि जय प्रकाश विश्वविद्यालय बिहार का एकमात्र विश्वविद्यालय था जिसकी टीम ने इस प्रतियोगिता मे भाग लिया।
वहां से लौटने के बाद मंगलवार, 15 मार्च को कुलपति फारुख अली से कोच एवं टीम मैनेजर रमेश कुमार सिंह तथा डायरेक्टर स्पोर्ट्स डॉक्टर विश्वामित्र पांडेय ने मुलाकात कर रिजल्ट की जानकारी दी। इस मौके पर कुलपति ने बहुत ही प्रसन्न होकर कहा कि आगे हमारी टीम और अच्छा करेगी।
विदित हो कि दिनांक 8.3.2022 से 12.3.2022 तक यह प्रतियोगिता चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में आयोजित की गई। देश के 161 विश्वविद्यालय में जयप्रकाश विश्विद्यालय को 23वी रैंक मिली।
इस अवसर पर प्रोफेसर हरिश्चंद्र समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद प्रोफेसर हरिश्चंद्र, डॉक्टर शेखर कुमार सिंह, डॉक्टर धनंजय आजाद, डॉक्टर विश्वामित्र पांडेय स्पोर्ट्स डायरेक्टर उपस्थित हुए।