छपरा। गंडक नदी के जलस्तर में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार वृद्धि के कारण बाढ़ की स्थिति एक बार फिर गंभीर होती जा रही है। नेपाल द्वारा गुरुवार को वाल्मीकिनगर बराज से काफी मात्रा में पानी छोड़े जाने से गंडक नदी का जलस्तर शुक्रवार से लगातार बढ़ रहा है, जिससे सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे लोगो के घरों में तीसरी बार बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है।
मालूम हो कि गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे पृथ्वीपुर,सलेमपुर,सोनवर्षा,बसहिया ,उभवा सारंगपुर ,रामपुररुद्र 161 गांव के सैकड़ो परिवार एक माह के अंदर दो- दो बार विस्थापन की जिंदगी गुजार चुके हैं।एक बार फिर गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण लोगो की परेशानी बढ़ गयी है।
यह भी पढ़ें– नेपाल ने फिर छोड़ा पानी तो गंडक का जलस्तर बढा, मंडराया बाढ़ का खतरा,इस साल तीसरी बार विस्थापन की तैयारी
जल संसाधन विभाग से प्राप्त सूचनानुसार रविवार की सुबह तक गंडक नदी के जलस्तर में 15 से 25 सेंटीमीटर तक की बढ़ोतरी की संभावना है, जिससे बाढ़ की स्थिति और विकराल हो सकती है। गंडक नदी के जलस्तर में लगातार हो रहे उतार चढ़ाव ने तटबंध के निचले इलाकों में बसे लोगों का जीवन नारकीय बना दिया है।
बाढ़ नियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि नेपाल द्वारा पानी छोड़े जाने के कारण नदी का जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है लेकिन सारण तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है एवं हर परिस्थिति से निबटने के लिए विभाग पूरी तरह सजग है।