छपरा, 11 मार्च, 2022। संरक्षित रेल परिवहन, यात्रियों की सुरक्षा तथा वाराणसी मंडल पर अधिकाधिक पारम्परिक एवं गैर-पारम्परिक माल लदान को आकर्षित करने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने मंडलीय अधिकारियों समेत छपरा जं व छपरा ग्रामीण के गुड्स शेड, माल गोदामों का निरीक्षण किया और व्यापारियों से बात की। मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय य ने आज पूर्वाह्न छपरा ग्रामीण रेलवे स्टेशन पर स्थित गुड्स शेड एवं मालगोदाम का व्यापक निरीक्षण कर व्यापारिक सुविधाओं की समीक्षा की और संबंधित को सुधार हेतु निर्देश दिया।
इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) श्री एस.पी.एस. यादव, ,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर श्री एम.के.सिंह , मंडल परिचालन प्रबंधक श्री बलेन्द्र पॉल
मंडल यांत्रिक इंजीनियर/Enhm श्री दुष्यन्त सिंह , सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर श्री आर.एन. सिंह , ,मंडल के वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित थे।
इससे पहले डीआरएम श्री पाण्डेय अपनी निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से अधिकारियों समेत अपराह्न 11:00 बजे छपरा पहुँचे थे। मंडल रेल प्रबंधक ने छपरा ग्रामीण गुड्स शेड का निरीक्षण कर स्थानीय व्यापारियों से संवाद कर व्यापार समूहों एवं उद्योगों के साथ समन्वय स्थापित कर 24 घंटे 7 दिन माल यातायात रेल परिवहन सुविधा की ओर आकर्षित करने का प्रयास किया । इसके साथ ही व्यापारियों एवं व्यापार समूहों एवं उद्योगों से प्राप्त सुझावों अथवा प्रस्तावों पर त्वरित विश्लेषण कर माल परिवहन को सुगम बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का आस्वासन दिया।
तदुपरांत अपने निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री पाण्डेय ने छपरा जं के मालगोदाम,छपरा कोचिंग डिपो एवं स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छपरा स्टेशन की साफ-सफाई, यात्री प्रतीक्षालय, पे एण्ड यूज शौचालय, आरक्षण केंद्र ,अनारक्षित टिकट काउंटर, सामान्य यात्री हाल, गार्ड/लोको पायलट रनिंग रूम, स्टेशन का सर्कुलेटिंग एरिया, ट्रेन पासिंग,ब्लॉक हट तथा कैरेज जाँच स्थलों का व्यापक निरीक्षण किया और रख-रखाव एवं सेफ्टी पर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।
साथ ही उन्होंने ब्लॉक हट्स पर लाइट फिटिंग्स ठीक कराने, स्टोर रूम को व्यवस्थित रखने एवं सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया । इसके अतिरिक्त उन्होंने प्लेटफार्मों पर स्तिथ यात्री कार्यलयों व प्रतीक्षालयों में साफ- सफाई, कर्मचारी रनिंग रूम के बाथरूमों के रख-रखाव के सम्बन्ध में विशेष निर्देश दिया । इसके उपरान्त मंडल रेल प्रबंधक अपनी निरीक्षण विशेष ट्रेन से सीवान स्टेशन एवं गुड्स शेड के निरीक्षण हेतु रवाना हुए ।