कई मुस्लिम देशों में भी बैन है हिजाब, जानें किस देश में क्या है कानून

ताज़ा खबर समाज
SHARE

Karnataka Hizab Controversy : कर्नाटक में कुछ शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनने और इसे रोके जाने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। कुछ छात्राएं हिजाब पहनकर स्कूल-कॉलेज जाना चाहती हैं तो कुछ छात्र इन्हें रोकना चाहते हैं। इन सबके बीच यह जानना दिलचस्प हो सकता है कि हिजाब या बुर्का को लेकर दुनिया के अन्य देशों में क्या कायदे-कानून हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वैसे दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहां हिजाब, बुरका पहनना और अपना चेहरा ढंककर रखना वर्जित है। खास बात तो ये है कि हिजाब बैन करने वाले देश कोई रूढ़िवादी सोच रखने वाले नहीं बल्कि खुशहाल और विकसित देशों में गिने जाते हैं। सीरिया में मुस्लिम आबादी की तादाद करीब 70 फीसदी है, वहीं इजिप्ट में मुस्लिम आबादी करीब 90 फीसदी है। यहां की सरकारों ने विश्वविद्यालयों में क्रमश: 2010 और 2015 से पूरा चेहरा ढकने पर प्रतिबंध लगा रखा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्तमान में स्विट्ज़रलैंड, नीदरलैंड्स, बेल्जियम, डेनमार्क, ऑस्ट्रिया, बुल्गेरिया, इटली, फ़्रांस, रूस जैसे देशों में हिजाब और चेहरा ढकना वर्जित है। स्विट्ज़रलैंड में हिजाब बैन का कोई धार्मिक कारण नहीं है। बल्कि यहां की  सरकार ने महिलाओं को आज़ादी से जीना का अधिकार देते हुए इसपर पाबन्दी लगाई है।

स्विट्ज़रलैंड में एक परंपरा है जिसमे चेहरा दिखाया जाता है जो आज़ादी का प्रतीक है। जब स्विट्ज़रलैंड में बुरका पर बैन लगाया गया था तब वहां के पार्लियामेंट में यही कारण बताते हुए इसे बैन किया गया था। इसके अलावा नेशनल सिक्योरिटी और महिलाओं को स्वतंत्रता देने के लिए इस कानून को लागू किया गया था।

श्रीलंका और इटली में भी हिजाब या बुर्का पहनने पर रोक है। यहां बुर्का पहनने पर कार्रवाई की जाती है। इसके अलावा बुल्गारिया, डेनमार्क आदि देशों में भी हिजाब या बुर्का पहनने पर रोक है।