जेडीयू का बिहार में नहीं रहा अस्तित्व, यूपी में भला क्या करेगी, चिराग पासवान ने बोला हमला

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

Chirag Paswan : (हाजीपुर)। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने जदयू को बिहार की तीसरे नम्बर की पार्टी बताते हुए साफतौर पर कहा कि जदयू (JDU) यूपी में भला क्या कर पाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि वे उत्तरप्रदेश में कुछ सीट के लिए बीजेपी के आगे गिड़गिड़ा रहे हैं लेकिन कुछ सीटें मिल भी जातीं हैं तो उनको कोई फायदा नहीं होनेवाला। बिहार के वैशाली में एक शोक सभा में शामिल होने आए चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने यूपी चुनाव और शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया है।

वैशाली में चिराग पासवान दिवंगत पत्रकार गुरुदयाल चौधरी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे थे.ल। उन्होंने दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना भी दी। इस दौरान यूपी चुनाव को लेकर चिराग पासवान ने तंज कसा और कहा कि बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी का राज्य में कोई अस्तित्व नहीं रहा वो यूपी में क्या कमाल दिखा पाएंगे।

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Election 2022) को लेकर उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बीजेपी का रवैया रहा है, अब इतनी मेहनत और इतने गिड़गिड़ाने के बाद भी अगर कुछ सीट मिल भी जाती है, तो जेडीयू का जो रवैया बिहार में रहा है उससे अनुमान लगाया जा सकता है। नीतीश कुमार को उनके गठबंधन के साथी ही आईना दिखाने में लगे हुए हैं।

चिराग पासवान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने खुलेआम कहा कि शराबबंदी को वापस लेना चाहिए और बीजेपी भी समीक्षा की बात कर रही है। आज 19 लाख रोजगार को लेकर चर्चा होनी चाहिए, लेकिन मुख्यमंत्री को ऐसा लगता है कि बिहार में शराबबंदी के अलावा और कोई काम नहीं बचा है, पूरा शासन प्रशासन और पूरा तंत्र लगा हुआ है। जिस व्यक्ति से एक कानून सफल नहीं हो पा रहा है, वो बिहार को कैसे सफल करेगा, अब यह सवाल बिहार की जनता पूछने लगी है।